प्रजापति हीरोज के संस्थापक सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद जो आप ने हीरोज जेसा प्लेटफार्म प्रदान किया और इससे जुड़ कर समाज सेवा का अवसर प्रदान किया ।
हीरोज मेरा पहला सामाजिक संगठन है जिस से में जुड़ा ।
और सदैव जुड़े रेहंगे और अपने भाइयों स्वर्णिम समाज प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करते रेहंगे ।
मैंने प्रजापति हीरोज संगठन 2014 में ज्वाइन किया शुरू में हीरोज से जुड़ने के बाद मेरा टारगेट यही था कि जहाँ में निवास कर रहा हूँ वहां प्रजापत और कुम्हार दोनों के भेदभाव दूर कर सकू काफी हद तक सफलता भी मिली है।
इन सब के लिए Thanks& Salute for BPHO
विजय लखेसर प्रजापति
अनुपगढ़ श्री गंगानगर