आगाज ए #मिशन_माटीदीप


भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन रजि. की राष्ट्रीय महिलाध्यक्षा सम्माननीय प्रजापति मंजू बारवाल जी के नेतृत्व में आज रतनगढ़ में "स्वदेशी अपनाओ, मिट्टी दीप जलाओ।" मिशन मिट्टीदीप के तहत दीप से दीप जले... कार्यक्रम का आयोजन कर महिला हीरोज की प्रदेश व स्थानीय पदाधिकारी व अन्य हीरोझ बहनों की भव्य उपस्थिति में 1100 मिट्टी के दीयों की रोशनी कर हीरोज की महिला शक्ति ने इसका आगाज कर दिया।