एक लाख सदस्यों वाला क्लोज्ड ग्रुप बना BPHO

सभी प्रजापति भाइयो, पदाधिकारियों व् संस्थापक सदस्यों को एक लाख (लखपति) होने पर हार्दिक सुभकामनाये ! अकेले ही चले थे और कारवां बनता चला गया ! एक - एक प्रजापति ने इस हीरोज रूपी भवन के निर्माण में एक - एक ईंट का काम किया ! यह एक अतुलनीय एवं अविस्मरणीय पल हैं ! इसी के साथ नए पदाधिकारियों के लिए भी चुनोती और उत्तरदायित्व बढ़ गया हैं ! इस संगठन रूपी समुंद्र में मंथन करते रहिए, अनेकों बहुमूल्य हीरे और हीरोज़ अमृत के रूप में निकलेंगे ! धन्यवाद जय श्री दक्ष ! जय BPHO!