मिशन मिट्टी दीप

देश का पैसा अपने ही देश में रहे।  हमारी अर्थव्यवस्था ना डगमगा पाएं। विदेशी कर्जा कम हो जाए। इसके लिए देश में निर्मित उत्पाद व हाथ से काम करने वाले गरीब कलाकारों दस्तकारों के बनाएं उत्पाद खरीदें। आप एक कलाकार को रोजगार व एक कला को बचा रहे हैं। देश की सीमा पर जाकर हर कोई नहीं लड़ सकता। लेकिन समाज हित देश हित में विदेशी वस्तुओं का मोह तो छोड़ सकते हैं। भारतीय परंपराओं कलाओं का संवर्धन बहुत जरूरी है । ।

भारतीय संस्कृति से नाता जोड़ों

पश्चिमी संस्कृति का मोह छोड़ो।

 स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ।

निवेदक... भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन