|| पधारो बीकानेर ।।
भारतीय
प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन रजि. की राजस्थान इकाई द्वारा आयोजित #मिशन_माटीदीप के तहत दीप से दीप जले....
कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर
2017 वार सोमवार को
बीकानेर के जूनागढ़ फोर्ट के आगे स्वदेशी लघु शिल्पकारों द्वारा हस्त निर्मित 11000
माटी के दीपकों की भव्य रोशनी के साथ
किया जाकर दीपावली पर्व को मिट्टी के दीये जलाकर मनाने व अपनी परंपरा एवम संस्कृति
को बचाने का संदेश जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
इस
मौके पर आप सभी की उपस्थिति सादर अपेक्षित है।
निवेदक
किशनलाल
प्रजापत
प्रदेश
सचिव भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन रजि, राजस्थान